Ghulam Nabi Azad कैसे Rahul Gandhi पर भड़के, कहा Congress अनपढ़ों की जमात | वनइंडिया हिंदी *Politics

2022-08-29 1,063

कांग्रेस (Congress) पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad), खुलकर अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा (Ghulam Nabi on Congress), कि कांग्रेस में अनपढ़ों की जमात है, जिसमें लोग लिपिक का काम करने के लिए बैठे हैं। अपनी नई पर्टी के गठन और बीजेपी (BJP) से भविष्य में सहयोग के सवाल पर उन्होंने कम शब्दों में ही नपातुला जवाब दिया और इस बात की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, कि उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।

#GhulamNabiAzad #BJP #Congress

Congress, Ghulam Nabi Azad on Congress, Jammu and Kashmir Politics, Ghulam Nabi Azad, BJP, PM Modi, Ghulam Nabi Azad quits congress, PM Modi News, Ghulam Nabi Azad New Party, BJP, Congress, Farooq Abdullah, Mebooba Mufti, National Conference, PDP, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Jammu Kashmir Election, Gupkar Alliance News, Jammu Kashmir, Delhi, Latest News, Political News, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़